बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन, परेड के साथ दी गई सलामी

पुलिस लाइन बड़वानी में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के वीर जवानों को नमन किया।

बड़वानी पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन हुआ। इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शहीदों के सम्मान में आयोजित स्मृति परेड

बड़वानी। 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन बड़वानी स्थित शहीद स्मारक पार्क में पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और स्मृति परेड का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। यह दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए 10 भारतीय पुलिस जवानों की याद में हर वर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए देशभर के सभी पुलिसकर्मियों को नमन किया गया।

शहीदों के नामों का वाचन और सलामी

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने देशभर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए 191 पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद परेड दल द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर (सलामी) दी गई और स्मृति परेड मार्च निकाला गया, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

21 POL2

           कार्यक्रम में कलेक्टर ज्योति सिंह, पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल, विधायक राजन मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर, एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान और रक्षित निरीक्षक चेतन बघेल सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर जवानों के बलिदान को नमन किया।

21 POL

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!