
महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज महिला मंडल सेंधवा ने पितृपक्ष अवसर पर नंदिनी गोशाला (जोगवाड़ा रोड) में पहुंचकर गायों का निरीक्षण किया। यहां प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से गौसेवा की जाती है, जिसमें पंडित जनार्दन शर्मा सुबह 1 बजे से 5 बजे तक अपनी सेवाएं देते हैं। मंडल की अध्यक्ष सुप्रिया वैद्य, उपाध्यक्ष सुनीता जोशी, सचिव संध्या उपासनी सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गौमाता की महिमा और ग्रंथों में वर्णित उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा लोगों से गोशाला में आकर चारा और गुड़ खिलाने की अपील की गई।