
खेतिया से राजेश नाहर की रिपोर्ट।
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले से अन्यत्र पदस्थ किए गए मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के स्थान पर कल जारी हुए आदेश अनुसार पदस्थापना की गई। नगर पंचायत परिषद खेतिया के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत शुक्ला का स्थानांतरण नगर पंचायत परिषद सरदारपुर जिला धार हुआ। जो अपने पदभार से मुक्त हो गए हैं। नगर पंचायत परिषद खेतिया में कार्य सुविधा व प्रशासनिक दृष्टि से नगर पंचायत परिषद खेतिया के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अतिरिक्त तहसीलदार हुकुम सिंह निंगवाल को मुख्य नगरपालिका अधिकारी खेतिया का प्रभार सौंपा गया। कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए आदेश अनुसार श्री हुकुम सिंह निगवाल अब नगर पंचायत परिषद खेतिया के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी होंगे। श्री निंगवाल स्वयं नगर पंचायत परिषद के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हैं। वही ंनायब तहसीलदार खेतिया के रूप में पदस्थ हैं।