बड़वानी में आरटीओ और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो बसें जब्त कृ 22 वाहनों पर चालानी कार्रवाई
बड़वानी में आरटीओ और यातायात पुलिस की संयुक्त चेकिंग में बसों की फिटनेस, परमिट और बीमा की हुई जांच, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिला मुख्यालय पर आरटीओ और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने कुकशी-मनावर रोड पर बसों और छोटे वाहनों की विशेष जांच की। जांच में दो बसें जब्त की गईं और 22 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 26,900 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
जिला मुख्यालय बड़वानी पर बुधवार को आरटीओ बड़वानी और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कुकशी-मनावर रोड पर बसों और छोटे वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाया गया। अभियान यातायात अनुशासन और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संचालित किया गया। जांच के दौरान बसों की फिटनेस, परमिट, इमरजेंसी द्वार, फायर एक्सटिंग्विशर, बीमा और अन्य जरूरी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।

दो बसें जब्त, चालानी कार्रवाई भी की गई
जांच के दौरान जिन बसों में गंभीर कमियां पाई गईं, उनमें से दो बसों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में जमा कराया गया। वहीं अन्य बसों और छोटे वाहनों में दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर मौके पर ही चालानी कार्रवाई की गई। कुल 22 वाहनों की जांच में 26 हजार 900 सौ रूपये की राशि समन शुल्क के रूप में वसूल की गई।
अभियान में आरटीओ राकेश भूरिया, यातायात पुलिस प्रभारी विनोद सिंह बघेल और उनके सहयोगी स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।




