
बड़वानी। इंदिरा सागर जलाशय के जलस्तर की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत तथा बाँध के अपस्ट्रीम में मानसून संबंधी गतिविधियों को देखते हुए इंदिरा सागर जलाशय के जलस्तर एवं संभावित बाढ़ की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु 31 जुलाई समय शाम 6.00 बजे बाँध के 08 मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 4 मीटर एवं 04 मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 3.5 मीटर रखकर स्पिल्वे गेटों द्वारा कुल 10600क्यूमेक्स तथा विद्युतगृह से 1840 क्यूमेक्स अर्थात कुल 12440 क्यूमेक्स जल का निष्कासन किया गया है। इन्दिरा सागर बाँध की वर्तमान स्थिति दिनांक 31जुलाई 2025 को 12.00 बजे 260.76 मीटर आँकी गई हैं।
31/07/2025 शाम 6.00 बजे बाँध के 19 मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 45.5 मीटर रखकर स्पिल्वे गेटों द्वारा कुल 10703 क्यूमेक्स तथा विद्युतगृह से 1896 क्यूमेक्स अर्थात कुल 12599 क्यूमेक्स जल का निष्कासन किया गया है। ओंकारेश्वर बांध की वर्तमान स्थिति दिनांक 31जुलाई 2025 को 12.00 बजे 196.36 मीटर आँकी गई हैं।
ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर के गेट खोले जाने से माँ नर्मदा के घाटों पर जलस्तर में बढोत्तरी होगी।वर्तमान में राजघाट का जलस्तर 131.40उ है। जिला प्रशासन ने सभी जगह पर अपने अमले से मुनादी कराने और डूब आसपास क्षेत्र पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है।जनसामान्य को सुरक्षा की दृष्टि से माँ नर्मदा के घाटों/तटीय क्षेत्रो से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।



