बड़वानीमुख्य खबरेराजनीति

अंजड़ में सांसद और जिला अध्यक्ष ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष का किया स्वागत, 13 को निकलेगी तिरंगा यात्रा

अंजड़। खरगौन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल एवं जिला अध्यक्ष अजय यादव ने मण्डल के कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की एवं नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष ऋतुराज सिंह तोमर को भाजपा का अंगवस्त्र तथा पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल एवं जिला अध्यक्ष अजय यादव खरगौन से बड़वानी लौटते समय नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष ऋतुराज तोमर के निवास पर अल्प समय के लिए रुके व यहां उपस्थित अनेक कार्यकर्ताओ के बीच मे ऋतुराज तोमर का पुष्प माला पहनाकर कर स्वागत किया।

इस अवसर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अंजड मण्डल हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है तथा यहां विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का रजापुर विधानसभा में सबसे अधिक लीड भाजपा को यही से मिलती है अतः नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष ऋतुराज तोमर से आशा करता हूं कि यह लीड बरकार रखे तथा मण्डल में भाजपा को मजबूती प्रदान करे।
इस दौरान जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है। भाजपा का पदाधिकारी चाहे वार्ड का हो, बूथ, का हो, मण्डल का या जिले का हो, वो पदाधिकारी बाद में पहले एक सामान्य कार्यकर्ता होता है अतः नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष को भी एक सामान्य कार्यकर्ता बनकर काम करना है तथा भाजपा को मजबूती प्रदान करना है।

samman
इस अवसर पर नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष ऋतुराज तोमर ने सभी को साथ मे लेकर संगठन के कार्याे को जमीन पर उतारकर मण्डल में भाजपा को मजबूती प्रदान करने की बात कही। इस अवसर भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

13 को निकालेंगे तिरंगा यात्रा-

नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष ऋतुराज तोमर ने बताया कि 13 अगस्त, बुधवार को दोपहर 12 बजे अंजड मण्डल द्वारा स्थानीय दशहरा मैदान से बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अस्पताल चौक पहुँचेगी जहां तिरँगा यात्रा का समापन किया जाएगा। तथा नगर में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण किया जाएगा।
तथा 15 अगस्त को सुबह 7रू30 बजे स्थानीय बसस्टैंड स्थित सुभाष पार्क में ध्वजारोहण किया जाएगा।
सभी कार्यक्रमो में कार्यकर्ताओं से आने का आवाहन किया है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!