बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी: विकासखंड पाटी की 19 छात्रावासों और आश्रमों में 1287 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

बड़वानी में बाल स्वास्थ्य परीक्षण अभियान, मोबाइल हेल्थ टीम ने जांचे 1287 बच्चे

बड़वानी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे के कुशल मार्गदर्शन में 02 अगस्त 2025 को विकासखण्ड पाटी की 19 छात्रावास एवं आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण आरबीएसके मोबाईल हेल्थ टीमों द्वारा किया कराया गया।

वर्तमान में विकसखण्ड पाटी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम अंतर्गत मोबाईल हेल्थ टीम रिक्त होने से छात्रावास अधीक्षकों, शिक्षकों के सहयोग से दूरगामी क्षेत्र की समस्त छात्रावास, आश्रमों में विद्यार्थियो का स्वास्थ्य परीक्षण जिले की आरबीएसके टीमों द्वारा आरबीएसके मोबाईल हेल्थ टीम द्वारा कराया गया है। मोबाईल हेल्थ टीम द्वारा 1287 विद्यार्थियो का हेल्थ चेकअप किया गया।

09

जिनमें से 01 बच्चे में बाल हृदय की बीमारी, 83 बच्चों में आंखो की समस्या, 117 बच्चों में दांतों की समस्या, 65 बच्चे सिकल सेल से ग्रसित, 105 बच्चों को चर्मरोग, 457 बच्चे एनीमिया से ग्रसित, 02 बच्चे ओटाइटीस मीडिया, 117 बच्चे डेंटल केरीज, 45 बच्चों को आर.ए.डी., 16 बच्चों को विटामीन ए की कमी, 12 बच्चों को फलोरोसिस की समस्या सहित अन्य समस्याएं बच्चों में पाई गई। बच्चों का चिन्हांकन किया गया तथा आवश्यकता अनुसार जिला चिकित्साल के लिये रेफर किया गया है तथा सिकल सेल, एनीमिया, टी.बी. एवं लेप्रोसी के बारे में जागरूक किया गया।

जिला आरबीएसके नोडल अधिकारी, डॉ. मनोज खन्ना, जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबधंक, राधेश्याम जमरेल, आरबीएसके टीम के आयुष चिकित्सक डॉ. जावेद मंसुरी, डा. दिपिका कोटवाल, डॉ. प्रवीण खाण्डेकर, डॉ. सादिक तिगाले, डॉ. उमेश नावड़े, डॉ. सोनल मोरे, डॉ. शांतीलाल खर्ते, डॉ. रिना मोर्य, डॉ. अलकेश मालवीय, डॉ. रोशनी मण्डलोई, डॉ. रविन्द्र सावले, डॉ. प्रवीण वर्मा, डॉ. मिनाक्षी गवली, डॉ. प्रांकुर शुक्ला दंत चिकित्सक, अप्रिता पाल फिजियोथैरेपिस्ट, सुश्री साधना गव्हाड़े, ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच थैरेपी आदि टीम के सहयोग से सफलता पूर्वक कार्य किया गया।

08

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button