
निवाली; मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बड़वानी विकासखंड निवाली के अंतर्गत आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिससे यह अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त 2025तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है एवं स्वाछता कि शपथ दिलाई गई l जन अभियान परिषद् के विकासखंड समन्वय श्री आपसिंग चोहान एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुलगांव के सभी सदस्यों एवं स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर आज दिनांक 08अगस्त 2025 को मिडिल स्कूल सुलगांव से भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जिसमें नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी रामलाल सोलंकी ग्राम पंचायत सचिव भाटू लोहारे रोजगार सहायक दुर्गालाल ईसके सरपंच प्रतिनिधि तेरसिंह सोलंकी उप सरपंच पटेल पंच एवं स्कूल के स्टाफ संतोष राठोड़ राकेश सेनानी,जामिनो भुट्टो के साथ मिलकर हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर और लोगों को जागरूक किया गया