बड़वानी: हाईवे पर खड़ी बस में लगी आग, क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
बड़वानी के अंजड़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से बस में लगी आग, क्लीनर ने समय रहते बस से कूदकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टला।

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। अंजड़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ग्राम मंडवाड़ा के पास हाईवे पर खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई। बस में सो रहे क्लीनर गोपाल सितोले ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई जब एक खड़ी बस में अचानक आग लग गई। यह घटना चकेरी-ठीकरी हाईवे पर ग्राम मंडवाड़ा के पास हुई। बस में उस समय केवल क्लीनर गोपाल सितोले मौजूद था, जो गहरी नींद में था।
शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, बस (क्रमांक MP 10P 7773) मंगलवार को सनावद से बड़वानी की ओर जा रही थी। रास्ते में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे ग्राम मंडवाड़ा के पास सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। अगली सुबह, अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
घटना के वक्त बस में केवल क्लीनर गोपाल सितोले मौजूद था। जैसे ही उसे आग का आभास हुआ, वह बिना समय गंवाए बस से कूद गया। इस सूझबूझ से उसकी जान बच सकी। यदि कुछ देर और होती तो जान जाने का खतरा था।
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मुस्तैदी
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि बस पूरी तरह खाली थी और कोई अन्य व्यक्ति अंदर नहीं था।
घटना के बाद अंजड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। हालांकि बस पूरी तरह जल गई, पर किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।