भांग से बनी अवैध मुनक्का की तस्करी करने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया

आरोपी के कब्जे से कुल 50 दर्जन पैकेट (लगभग 2.5 क्विंटल) मिलावटी मुनक्का जप्त ।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
इंदौर – पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों एवं नशे की सामग्री की खरीदी बिक्री एवं इसकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार के तहत नशे की जड़ पर प्रहार करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा थाना छोटीग्वालटोली के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुताबिक योजना के घेराबंदी कर आरोपी 1). गोलू उर्फ प्रतीक शर्मा निवासी द्वारकापुरी,इंदौर* को पकड़ा ।
आरोपी के पास मिले 05 थेलो में आनंद लिखा रैपर की 50 दर्जन भांग से निर्मित मुनक्का मिली जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया एवं पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि अवैध भांग से निर्मित मुनक्का निर्माण फैक्ट्री एवं कारखाने इंदौर शहर में प्रतिबंधित होने से उक्त आनंद मुनक्का लखनऊ से बनकर, रेलवे के माध्यम से इंदौर आया था जिसे शहर में अधिक दामों पर बिक्री हेतु उपयोग किया जा रहा था।*
*आरोपी के कब्जे से करीबन 50 दर्जन अवैध मुनक्का बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना छोटीग्वालटोली पर आबकारी अधिनियम के तहत् पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*