बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में तेज हवा और बारिश से त्योहारी बाजार प्रभावित,   35 मिनट की मूसलाधार बारिश ने व्यापारी वर्ग को किया परेशान

अचानक मौसम बदलने से सेंधवा शहर में तेज हवा और बारिश के कारण दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ, वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल कटाई में जल्दबाजी न करने की चेतावनी दी है।

सेंधवा में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा और आंधी के साथ करीब 35 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश की तीव्रता इतनी थी कि त्योहारी सीजन के दौरान सड़कों पर लगी दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। फुटकर व्यापारी अपना सामान बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। बारिश से दीपक, झाड़ू, रंगोली और सजावटी वस्तुएं बेचने वाले दुकानदारों को विशेष रूप से नुकसान पहुंचा।

फटाका बाजार हुआ अस्त-व्यस्त-

शहर के दशहरा मैदान पर लगे फटाका बाजार में भी तेज हवा आंधी ने खासा नुकसान पहुंचाया। टीन की चदर से बनी कई दुकानों के पतरे उड़ गए। वहीं पूरे मैदान में कीचड़ हो गया। सीएमओ मधु चौधरी ने मौका मुआयना कर फटाका बाजार में हुए नुकसान का जायजा लिया। शहर के वरला रोड, निवाली रोड, किला परिसर, सरस्वती कॉलोनी पहुंच मार्ग सहित अन्य मार्गों पर पेड धराशाई हो गए तो कई जगह पेडों की बड़ी शाखाए सड़क मार्ग पर गिर गई। शहर की कालका जिनींग परिसर में सूख रही मक्का की उपज पूरी तरह बारिश में भीग कर खराब हो गई। कई अन्य जिनींग परिसर में भी मक्का भीगने से व्यापारियों को नुकसान की सूचना है।

17 barish

फुटकर दुकानदारों को हुआ नुकसान, आधा इंच से अधिक पानी दर्ज

शहर के किला गेट चौराहा, मोतीबाग चौक और भवानी चौक जैसे इलाकों में सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानों पर बारिश का सीधा असर देखा गया। कई दुकानों में पानी घुसने से सामान भीग गया। करीब आधे घंटे की इस बारिश में क्षेत्र में आधा इंच से अधिक पानी दर्ज हुआ। बड़वानी कृषि विज्ञान केंद्र की जिला कृषि मौसम इकाई ने पहले ही 15 से 19 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इकाई के अनुसार, 19 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्व अरब सागर, केरल-दक्षिण कर्नाटक तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव संभव है।

17 barish4


17 barish5


 इस मानसून में सेंधवा में हुई 40.19 इंच बारिश

इस वर्ष सेंधवा विकासखंड में औसतन 40.19 इंच वर्षा दर्ज की गई है। वर्षामापी केंद्रों के अनुसार, सेंधवा में 45.86 इंच, चाचरिया में 35.59 इंच और वरला में 39.13 इंच बारिश हुई है। वहीं, पिछले वर्ष इसी अवधि में 38.18 इंच वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले साल सेंधवा में 36.89 इंच, चाचरिया में 45.26 इंच और वरला में 32.48 इंच बारिश हुई थी।

17 barish6

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!