
खेतिया। राजेश नाहर।
खेतिया के निकट ग्राम मोरतलाई के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर चोपड़ा ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार देर शाम पुलिस थाना खेतिया पहुंचकर एक आवेदन दिया। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। बता दे हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन पर जनपद सदस्य पद के प्रत्याशी की पराजय के बाद परिजनों द्वारा धमकाने, लड़ाई झगड़े करने पर अपने समर्थकों के साथ देर शाम नंदकिशोर चोपड़ा खेतिया थाने पहुंचे थे।
संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती अरुणा बाई अनिल भाजपा के ही बागी प्रत्याशी श्रीमती चंद्रकला पंडित से चुनाव हार गई। जिसके चलते प्रत्याशी के रिश्तेदार ने गांव में कुछ अन्य लोगों को भी धमकाया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता चोपड़ा ने बताया कि अनिल रंजीत सहित अन्य का कहना है कि मैंने उन्हें चुनाव हरवाया है। जिससे उसकी पत्नी को नीचा देखना पड़ा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित का कहना है कि उन्होंने इस वजह से चुनाव में 12 से 13 लाख रुपए खर्च किए। जिस वजह से वह मुझें वह गांव के अन्य लोगों को धमकाते फिर रहे हैं। मुझे वह मेरे परिजनों को गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं। साथ ही फिर जाने के रास्ते पर देख लेने की बात भी करते हैं। जिसके चलते आज हमने ग्रामीणों के साथ उपस्थित होकर इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पंचायत चुनाव को लेकर परिणाम आने के बाद में खेतिया में यह पहला मामला है, जब भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव की हार के बाद अपनी आपसी लड़ाई को लेकर पुलिस थाने पहुंचे है।
चार के विरूद्ध कायमी- थाना प्रभारी सीएस बघेल के अनुसार नंदकिशोर द्वारा की गई एफआईआर पर 4 के विरूद्ध विभिन्न धाराओं कार्रवाई की जा रही है। जनपद पंचायत पानसेमल के जनपद सदस्य पद पर भाजपा ने जिस प्रत्याशी को अधिकृत किया वह भाजपा के ही बागी प्रत्याशी स पराजित हुई ह।ै जिसके चलते भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने भाजपा नेताओं पर असहयोग की वजह से दुर्व्यवहार किया। जिससे भाजपा नेता ने आज खेतिया थाने पर आवेदन दिया। चुनाव की रंजिश के साथ भाजपा की अंदरूनी लड़ाई भी सामने आ रही है।