बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मांगी राहत, चेतावनी दी आंदोलन की

अतिवृष्टि से तबाह फसलों पर मुआवजे की मांग

सेंधवा; सेंधवा में मंगलवार को जिला किसान कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे के लिए कृषि उपज मंडी से रैली निकाली। दोपहर 2.30 बजे प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार सुधीर शर्मा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

किसान कांग्रेस अध्यक्ष सिलदार सोलंकी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में प्रभावित किसानों का तुरंत सर्वे करने, फसलों के उचित दाम के बराबर मुआवजा देने, किसानों का ऋण माफ करने, गांवों में रोजगार उपलब्ध कराने और मंडी में फसलों का सही मूल्यांकन करने की मांग की। साथ ही भारत सरकार से मिली अनुदान राशि आदिवासी किसानों के ऋण खातों में जमा करने की भी मांग की गई। चेतावनी दी गई कि मांगें नहीं मानी गईं तो जिलेभर में आंदोलन होगा।

सोलंकी ने बताया कि पांचपुला डेम से बिना पूर्व सूचना जल छोड़े जाने के कारण आसपास के क्षेत्रों में किसानों की फसलें, मोटर पंप और पाइप बह गए। किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर खाद-बीज खरीदे, अब फसल नष्ट होने से उन्हें उचित दाम नहीं मिल पाएगा, जिससे पलायन की स्थिति बन सकती है।

3c3580b2 ce17 4b10 b2e6 2aa168a6ce02

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग
इस दौरान महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा परमार, हरचरण सिंह भाटिया, पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, अरुण ठक्कर, दिलीप(काका) अग्रवाल, किशोर राठौड़, सईद कुरैशी, परसराम सेनानी, विजय सोलंकी, महेंद्र सेनानी, खुमसिंग कन्नौजे, दूरसिंह पटेल, किशोर सरपंच, निजाम खान, गजेंद्र सोलंकी, राकेश जाधव, वेरसिंह राठौड़, राधे जाधव और संजय भदले भी शामिल हुए

09 KISAN 2

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button