
बड़वानी । मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री शहर से प्राप्त जानकारी अनुसार 02 सितम्बर को बड़वानी शहर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 केवी एमजी रोड़ फीडर तक लाईन शिफ्टिंग का कार्य किया जावेगा। जिसके कारण एमजी रोड़, रोटरी क्लब स्कूल, कोर्ट चौराहा, झण्डा चौक, रणजीत चौक, रणजीत क्लब, कचहरी रोड़, रानीपुरा, भवती रोड़, पाटी नाका, हरिजन मोहल्ला, सिर्वी मोहल्ला, पाटी रोड़, साकेत रेसीडेंसी, देवीसिंग गार्डन रोड़, बोहरा काम्पलेक्स, रणजीत क्लब, जेल रोड़, सुखविलास, हास्पिटल कम्पाउण्ड, तिरछी पुलिया, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, मदरसा रोड़, कारंजा चौराहा व आसपास के क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्लाय बंद रहेगी।