बलवाड़ी मंडी में फिर गूंजा नीलामी का नगाड़ा, किसान कांग्रेस के प्रयासों से मक्का की बोली शुरू, 1631 रुपये क्विंटल मिला भाव

सेंधवा। बड़वानी किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिलदार सोलंकी के नेतृत्व में मंगलवार को बलवाड़ी कृषि उपज मंडी में कई वर्षों से बंद पड़ी नीलामी प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ करवाया गया। किसान कांग्रेस की पहल पर शुरू हुई खरीदी में किसानों को मक्का का भाव 1631 रुपये प्रति क्विंटल मिला, जिससे क्षेत्र के किसानों में उत्साह और राहत का माहौल देखने को मिला।
सोलंकी ने बताया कि कई वर्षों से सेंधवा ग्रामीण क्षेत्र की बलवाडभ् मंडी में खरीदी बंद पड़ी थी। आज कृषि उपज मंडी बलवाड़ी में नीलामी की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ करवाई गई। बता दे मंगलवार सुबह किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिलदार सोलंकी अपने साथियों के साथ बलवाड़ी मंडी पहुँचे, जहाँ उन्होंने मंडी प्रशासन द्वारा की जा रही अनियमितताओं और लापरवाहियों पर कड़ी आपत्ति जताई। वरला तहसीलदार को मौके बुलाकर पुनः किसान कांग्रेस ने मंडी में तत्काल नीलामी शुरू करने की माँग की। जिसके बाद मंडी परिसर में मक्का की नीलामी प्रारंभ हुई और किसानों को 1631 रूपये प्रति क्विंटल का भाव प्राप्त हुआ।
जिला अध्यक्ष सिलदार सोलंकी ने कहा कि कई वर्षों से बलवाड़ी मंडी बंद पड़ी थी, जिससे क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज मंडि के बाहर औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ती थी। जिससे किसानों को खुलेआम लुटा जा रहा था। आज किसान कांग्रेस के प्रयासों से यहाँ नीलामी शुरू हुई है, जिससे किसानों को उनके मक्के का उचित भाव मिला है। जिससे किसानों में खुशी की लहर दिखाई दी। आसपास के किसान मप्र किसान कांग्रेस जिला बड़वानी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पर सोलंकी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस के नेता संजय मंडलोई, अनिल रावत, भायलाल डावर विधायक प्रतिनिधि, प्रदीप (पप्पू) चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमिटी, गिलदार कन्नौजे सरपंच बलवाड़ी, शमशेर चौहान, रूपेश जैन, गुच्छा जमरा, दुरसिंह पटेल, अजय द्विवेदी, आकाश पवार, खुमसिंग अच्छाले, दिनेश, वाहरसिंग, मुकेश डावर, आकाश तरोले, शोभाराम भुगवाडे पूर्व सरपंच, किशोर राठौड़, अटल सरपंच, परसराम सेनानी, शोभाराम पटेल, अधिवक्ता चेनसिंह अच्छाले, चंपालाल बड़ोले जप सदस्य, महेंद्र सेनानी, सहित क्षेत्र के अनेक किसान उपस्थित रहे।