बड़वानी में जिला पंचायत सामान्य सभा आयोजित, कई विभागीय मुद्दों पर चर्चा
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का हुआ आयोजन

बड़वानी । रमन बोरखड़े। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभागृह में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरूआत विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन के साथ की गई। पालन प्रतिवेदन के पश्चात् लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला शिक्षा केन्द्र, सहकारिता, कृषि, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी विभाग की समीक्षा की गई।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरएस बामनिया ने बताया कि शालाओं में विद्युत की समस्या के कारण शालाओं में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नही की जा पा रही है। इसके समाधान के लिये विभागो से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण कर लिया जायेगा । वहीं जिला शिक्षा केन्द्र विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्राम पाटी, बुदी एवं डोगरगांव छात्रावास भवन के मरम्मत के प्रस्ताव उच्च विभाग को प्रेषित किये गये है। वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होते ही आगामी कार्यवाही की जायेगी ।
सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियो ने बताया कि जिले के उर्वरक विक्रय केन्द्रो पर विभागीय अमले की ड्यूटी लगाकर निर्धारित कीमत पर उर्वरको का विक्रय करवाया जा रहा है। साथ ही जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय दल का गठन कर निरीक्षण भी किये जा रहे है। अब तक 180 फर्म का निरीक्षण किया जाकर 253 नमूने लेकर प्रयोगशालाओं को विश्लेषण हेतु भेजे गये है। निरीक्षण में अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें 32 विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस, 2 उर्वरक लायसेंस निलम्बित कर 3 लायसेस निरस्त भी किये गये है। जिले में सीजन में समय-समय पर स्थानीय प्रशासन एवं रासायनिक खाद्य उपलब्धता कराने हेतु शासन को मांग भेजकर मांग स्कंध अनुसार प्राप्त होते ही किसानो एवं समितियो का उपलब्ध कराया जाता है। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बड़वानी, राजपुर एवं ठीकरी के कार्यो का अनुमोदन भी किया गया ।
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने बताया कि विभाग द्वारा स्ट्राबेरी, आम, आमरूद, लीची, अनार, नीम्बू, पुष्प, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना की जानकारी दी गई । वहीं महिला बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत पाटी के ग्राम हरला में आंगनवाड़ी भवन जर्जर हालत में होने से डिस्मेंटल कर नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु कार्यवाही प्रचलन में है।
यह थे उपस्थित
सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवन्तसिंह पटेल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुमनबाई वर्मा, श्रीमती अमृता रमेश, श्रीमती लेहदी नेवल्या, श्रीमती कविता आर्य, श्रीमती जमनाबाई, श्रीमती भुन्टीबाई, श्री दरबार डावर, श्री जलाल वसावे, श्री भायदास महारिया, जनपद पंचायत पाटी अध्यक्ष श्री थानसिंह सस्ते, जनपद पंचायत ठीकरी अध्यक्ष श्री मनोहर अवास्या, राज्यसभा सांसद एवं सांसद के प्रतिनिधियो सहित विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित थे