बड़वानीमुख्य खबरेराजनीति

बड़वानी: भाजपा कार्यशाला में ‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन स्मृति दिवस’ को लेकर विस्तृत चर्चा

भाजपा की जिला कार्यशाला सम्पन्न, तीन कार्यक्रमो को लेकर हुई चर्चा, बनाई रणनीति।

बड़वानी; रमन बोरखड़े। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय पर दोपहर 1 बजे आयोजित की गई। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय द्वारा की गई तथा जिला कार्यशाला में जिले के संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होने आगामी तीन कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान, विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस तथा कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती तथा आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियो द्वारा भारत माता, डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र का पूजन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करि।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुचाना:- अजय यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश संगठन से प्राप्त आगामी सभी कार्यक्रमो को बूथ स्तर पर उतराना है।
आगे उन्होंने कहा की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते सेना के शौर्य एवं पराक्रम तथा देश वासियों की एक जुटता के चलते ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया व आतंकी देश पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया अतः तिरंगा यात्रा में ऑपरेश सिंदूर की सफलता को केंद्र में रखकर आयोजित करना है।

आगे बताया कि आगामी 10 से 14 अगस्त तक प्रत्येक मण्डल में तिरंगा यात्रा का आयोजन, 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में तिरंगा फहराना, 12 से 14 अगस्त तक शहीदों के स्मारकों की साफ सफाई, 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस जिला स्तर पर मनाना तथा 16 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती एवं भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि बूथ स्तर पर मनाने का आवाहन किया।

5 aug 8

विभाजन कि विभीषिका को आमजन जाने व समझे:- नंदकिशोर पाटीदार

जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देशवासियों में राष्ट्रप्रेम का जनजागरण हो इसीलिए उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान की शुरआत की, जिसमे तिंरगा यात्रा निकालना, हर घर पर तिरंगा फहराना ताकि देश वासियों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो। आगे उन्होंने कहा कि हमारे देश का विभाजन चंद मिनटों में रातों रात हो गया था उस समय विभाजन की विभीषिका से हमारा देश बहुत आहत हुआ, करोड़ो लोगो को पलायन करना पड़ा, लाखो लोगो की नृशंस हत्या कर दी गई थी, लाखो माता बहनों व बेटियों के साथ बलात्कार हुए, आगजनी, पत्थरबाजी सहित अनेक यातनाए झेली गई अतः देशवासी विभाजन की विभीषिका के बारे में भी जाने व समझे।

इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के जिला संयोजक विक्रम चौहान, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के जिला संयोजक राजेन्द सोनी तथा कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती के जिला संयोजक गणेश राठौड़ ने अपने-अपने विषयो पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अनूप मिश्रा व आभार भागीरथ कुशवाह ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष द्वय ओमप्रकाश खंडेलवाल व कमलनयन इंगले, अजजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री भगवती प्रसाद शिंदे मंचासीन रहे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारीगण, मोर्चा अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगणों के अलावा आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

5 aug 9

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button