सेंधवा: अन्नदाता की समस्याओं पर सरकार मौन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस नेता सिलदार सोलंकी ने कहा- किसानों की हालत बद से बदतर, सरकार सुनने को तैयार नहीं।

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। प्रदेश में किसान खाद और उचित दाम की समस्या से जूझ रहे हैं। सिलदार सोलंकी ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कृषि मंत्री को लापता बताया और इस्तीफे की मांग की।
सेंधवा। मध्य प्रदेश में किसानों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रही और उपज का उचित दाम भी नहीं मिल पा रहा है। इस कारण किसान बेबस और लाचार नज़र आ रहे हैं।
सिलदार सोलंकी का बयान
युवा कांग्रेस के सेंधवा विधानसभा पूर्व अध्यक्ष सिलदार सोलंकी ने कहा कि प्रदेशभर में किसानों को खाद के लिए भारी संघर्ष करना पड़ रहा है। कृषि केंद्रों पर सुबह से लंबी लाइनों में लगकर भी किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही। कई स्थानों पर मात्र एक या दो बोरी खाद ही दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नाकामी के कारण अन्नदाता परेशान हैं, लेकिन न तो कृषि मंत्री और न ही मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान दे रहे हैं।
सोलंकी ने चेतावनी दी कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे, तो किसान कर्ज के बोझ से दबकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को तलब कर किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दें।
कृषि मंत्री के इस्तीफे की मांग
सोलंकी ने प्रदेश के कृषि मंत्री को ‘लापता’ बताते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। इसलिए उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
पोस्टर चस्पा कर जताया विरोध
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किला परिसर में जगह-जगह कृषि मंत्री के लापता होने संबंधी पोस्टर लगाए। सोलंकी और कार्यकर्ताओं ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि कांग्रेस किसानों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।