
बड़वानी। भारतीय कपास निगम लि. शाखा इंदौर द्वारा न्यूेनतम समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी की जाना है । न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास कि खरीदी एवं कपास किसान एप से पंजीयन के संबंध में 25 सितम्बर को कार्यालय कलेक्ट्रोरेट के सभागृह में सायं 3.00 बजे बैठक आयोजित की गई है। गतवर्ष भारतीय कपास निगम लि. शाखा इंदौर द्वारा 8320 किसानो का पंजीयन किया गया था जिसमें से 8157 किसानों से कपास खरीदी की गई थी । इस वर्ष भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी के पूर्व किसानों को स्वयं कपास किसान एप के माध्य्म से पंजीयन किया जाना है । पंजीयन में आ रही समस्याओ को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा किसानों के साथ-साथ मैदानी अमले को भी प्रशिक्षण दिया जाना है । इस हेतु 25 सितम्बर को सायं 3.00 बजे भारतीय कपास निगम के अधिकारी किसानों एवं अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशिक्षण करेगें ।



