बड़वानी में कपास खरीदी पंजीयन 30 अक्टूबर तक, अब तक 7007 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

बड़वानी। आयुक्त इंदौर संभाग इंदौर व कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार भारतीय कपास निगम लिमिटेड इंदौर द्वारा खरीफ वर्ष 2025 अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास कि खरीदी की जा रही है । खरीफ वर्ष 2025 अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास की खरीदी हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है। जिले में विगत वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्यं पर कपास का पंजीयन 13025 किसानों द्वारा किया गया था । इस वर्ष कपास खरीदी हेतु आज दिनांक तक 7007 किसानों द्वारा पंजीयन किया गया है ।
जिले के किसान भाईयों से अपील की जाती है कि कपास पंजीयन हेतु कृषि उपज मण्डियों, सी.एस.सी सेन्टर एवं एन्ड्राईड मोबाईल से कृषक स्वयं किसान एप के माध्यम से पंजीयन करा सकते है । भारतीय किसान संघ मालवा प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा पंजीयन अवधि बढ़ाने हेतु मांग की गई एवं मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पंजीयन अवधि 15 नवम्बर 2025 तक बढ़ाई जाने हेतु भारतीय कपास निगम को पत्र लिखा गया है। किसानों से अपील की जाती है कि पंजीयन अवधि में कपास फसल का पंजीयन किया जाकर समर्थन मूल्य पर कृषक उपज मंडी बड़वानी, अंजड़, सेंधवा, खेतिया एवं उप मंडी पानसेमल में विक्रय करना सुनिश्चित करे।



