कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश

बड़वानी। प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। रोगी कल्याण समिति का यह दायित्व है कि वह उपलब्ध संसाधनों का सर्वाेत्तम उपयोग सुनिश्चित करे ताकि जिले का हर नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सके। जिला कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने उक्त निर्देश मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान दिए। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, सिविल सर्जन डॉ.अनीता सिंगारे,जिला अस्पताल के अन्य अधिकारी,समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के प्रमुख बिंदु
– जिला चिकित्सालय में पुराने कलेक्ट्रेट भवन के पीछे निर्मित कैंटीन मे मरम्मत एवं उन्नयन के कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा आकलन कर अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्य करवाया जाए।
– जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्ड एवं विभागों के साथ ही परिसर में होने वाले रिपेयर कार्य हेतु दरों का आंकलन कर कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया है।ताकि मरीजों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, निर्माणाधीन वार्डों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए।
– शव वाहन का संचालन केवल जिले की सीमा के अन्दर किए जाने के संबंध में कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशन किया की जो व्यवस्था वर्तमान में निर्धारित है उसे जारी रखें। साथ ही उच्च स्तर से जिले की वस्तुस्थिति अनुरूप चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
– कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय बड़वानी के नवीन भवन में इमरजेंसी ओपीडी के नजदीक पूर्व से चिह्नित कक्ष में पुलिस चौकी हस्तांतरित किए जाने के संबंध में अपर कलेक्टर को इस संबंध में आवश्यकता अनुसार कार्यवाही करनी हेतु निर्देशित किया गया।
– जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के इलाज में उपयोग होने वाली ऐसी औषधि जो। शासन द्वारा ई डी एल और नॉन ईडीएल घोषित की गई है उनके 90दिन के भीतर सप्लाई न करने पर उन्हें रोगी कल्याण समिति के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत प्राप्त मद से क्रय किया जाए ।



