बड़वानीमुख्य खबरे

कलेक्टर ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों को दिया जीवन में सफलता का मंत्र

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर

बड़वानी ; अभी आप जिस उम्र में हैं वह जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है इस उम्र से ही आप सही रास्ता चुनकर सुनहरे भविष्य की और दिशा तय कर सकते हैं। हमारे साथ यहां अभी एसडीएम है इन्होंने पढ़ाई की मेहनत करके यह एसडीएम बने, हमारे साथ नगर पालिका अध्यक्ष है । इन सभी ने अपने जीवन में एक दिशा चुनी किसी को राजनीति में जाना था किसी को शासकीय सेवक बनना था। आप सभी बेहतर भविष्य के लिए दिशा तय करे,कठिन परिश्रम करे तभी आप सफल हो सकते है ।

ये बहुत ही अच्छी बात है कि आप सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अपने भीतर कई प्रकार के गुणों को विकसित कर रहे हो। यही सफल जीवन का आधार है। आपने शिविर में कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त की नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता कैसे प्राप्त करें, ये सभी इन सभी की जानकारी दी गई कई बार जब आपका ध्यान अपने लक्ष्य से भटक जाएगा तब राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का यह अनुशासन आपके काम आयेगा।
उक्त बातें श्रीमती जयति सिंह,कलेक्टर जिला बड़वानी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक एक बड़वानी की इकाई के द्वारा डा प्रकाश गढ़वाल, कार्यक्रम समन्वयक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, डा आरएस मुजाल्दा व संस्था प्रभारी प्राचार्य श्री अनिल मिश्र के मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी श्री जगदीश गुजराती व श्री कैलाश बडोले के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कसरावद (कुंडिया बसाहट) में लगाए गए 7 दिवसीय विशेष शिविर के सप्तम दिवस पर बौद्धिक सत्र में आपके द्वारा रासेयो स्वयं सेवकों को स्वरोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास के संदर्भ में विभिन्न रचनात्मक कौशलों की जानकारी प्रदान की ।
इससे पूर्व शिविर के सप्तम दिवस प्रातः योग, प्राणायाम व्यायाम उपरांत के परियोजना कार्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा शिवकुंज योगा ग्रुप के सर्वश्री सचिन दुबे, हीरा यादव, दलजीत सिंह बंटी संदीप, लव कुमरावत, अंशुल महाजन, पवन कुमरावत, दीपक अग्रवाल, सचिन शर्मा, मनीराम नायडू, मनीष पाटीदार, अमित भावरे, प्रदीप किराड़े व दूरसिंग गुथरे के साथ शिव कुंज में पंचमुखी हनुमान प्रतिमा, गोवर्धन पर्वत के दोनों और वर्षाकाल में उत्पन्न खरपतवार को हटाकर (लगभग 02ट्राली) सड़क को खरपतवार मुक्त किया।
शिवकुंज के अन्य भागो में रोपित पौधों के आसपास क्यारीयो निर्माण किया गया। फ्लावर वैली से 1.5 ट्राली गाजर घास व अन्य खरपतवार हटाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी निक्कू चौहान, समाजसेवी जितेंद्र निकुम, समाजसेवी श्री निक्कू चौहान, श्री भूपेंद्र रावत, एसडीएम बड़वानी रासेयो स्वयं सेवक जिज्ञांश गुजराती शिवराम जमरे, विनोद मोरवे, राजा वानखेडे, जानी भावरे, रोहित भावरे, अंकित डोडवे, शरद खन्ना, सुरेश अलावा, गणेश अलनसे, बलराम डावर, रॉकी, रत्नदीप इंदवेकर, शिवम बागुल, नैतिक मेहता, नवीन मालवीया, दिव्य यादव, सक्षम शर्मा, हिमांशु वर्मा,प्रथम गाडगे, सागर पवार, मो जिशान, मो अरशान सहित बड़ी संख्या में नागरीक गण उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!