बड़ी बिजासन माता मंदिर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर ने नियुक्त किये कार्यपालिका दण्डाधिकारी

बड़वानी। कलेक्टर जयति सिंह ने नवरात्रि पर्व के तहत बड़ी बिजासन माता मंदिर सेंधवा में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिका दण्डाधिकारी नियुक्त किये है। नियुक्त दण्डाधिकारी मंदिर प्रांगण में उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए उन्हे समय-समय पर रिपोर्ट देंगे।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 23 सितम्बर को नायब तहसीलदार पानसेमल श्री राजाराम रानड़े की, 24 सितम्बर को नायब तहसीलदार श्री सुधीर शर्मा की, 25 सितम्बर को नायब तहसीलदार खेतिया सुश्री प्रज्ञा पाटीदार की, 26 सितम्बर को नायब तहसीलदार पानसेमल श्री सुनील सिसोदिया की, 27 सितम्बर को नायब तहसीलदार निवाली सुश्री अर्चना गिरवाल की, 28 सितम्बर को तहसीलदार वरला श्री अजय चौहान की, 29 सितम्बर को तहसीलदार सेंधवा श्री राहुल सोलंकी, 30 सितम्बर को नायब तहसीलदार पानसेमल श्री राजाराम रानड़े एवं श्री सुनील सिसोदिया की तथ 01 अक्टूबर को नायब तहसीलदार निवाली सुश्री अर्चना गिरवाल की ड्यूटी लगाई गई है।