बड़वानीमुख्य खबरेस्वास्थ्य-चिकित्सा
बड़वानी के सजवानी में 42 सामान्य दस्त के मरीज पाये गये-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

बड़वानी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे द्वारा 22 अक्टूबर 2025 को ग्राम सजवानी के उल्टी-दस्त प्रभावित घरों की भ्रमण कर आवश्यक चिकित्सकीय ईलाज किया गया। भ्रमण के दौरान 42 सामान्य दस्त के मरीज पाये गये। कोई भी व्यक्ति गंभीर स्थिति में नहीं पाया गया। मोहल्ले की कुल जनसंख्या 980 के 208 घरों का सर्वे किया गया। जिला एवं ब्लॉक स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम के 14 सदस्यों द्वारा सजवानी के सिंर्वी मोहल्ले में घर-घर जाकर प्रभावित 42 व्यक्तियों का चिकित्सकीय उपचार किया गया।
प्रभावित क्षेत्र से पानी के सेम्पल लेकर जांच हेतु इन्दौर भेजे गये है साथ ही वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ सीएचओ, एएनएम को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये।