
सत्याग्रह लाइव। बड़वानी। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत, बड़वानी जिले की केंद्रीय प्रभारी अधिकारी (सीपीओ) सुश्री निधि केसरवानी ने बुधवार पाटी विकासखंड के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
सीपीओ सुश्री केसरवानी ने सर्वप्रथम उप स्वास्थ्य केंद्र अजंराडा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता, टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र पर मौजूद एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और चुनौतियों को समझा। इसके पश्चात् सान्दीपनी विद्यालय पाटी के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से संवाद कर दी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना । साथ ही विद्यालय के वाचनालय एवं प्रयोगशाला की व्यवस्थाओं एवं ड्रॉपआउट को कम करने के निर्देश दिए। भवन विकास निगम द्वारा 32.44 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणधीन सीएम राइज स्कूल पाटी का निरीक्षण किया एवं जून 2026 तक समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, सुश्री केसरवानी ने आंगनवाड़ी केंद्र ओसाड़ा क्रमांक 3 लक्कड़खाई में दर्ज बच्चों की उपस्थिति, उन्हें दिए जा रहे पोषण आहार की गुणवत्ता, और बच्चों के वजन एवं ऊंचाई के माप की प्रक्रिया, टीकाकरण,गर्भवती महिलायें की जांच के सम्बन्ध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से सीधे संवाद कर केंद्र के संचालन में आने वाली चुनौतियों और आवश्यकताओं की जानकारी ली।
महिला व नवजात शिशु चिकित्सालय बड़वानी स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) और जनपद पंचायत बड़वानी के आजीविका भवन में आयोजित आकांक्षा हाट में लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉल का भी अवलोकन किया।