अंजड़; तलवाड़ा डेब में मवेशी को बचाने के प्रयास में बस पलटी, 11 यात्री घायल — भोपाल से अलीराजपुर जा रही थी बस

अंजड़। सतीश परिहार। अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा डेब में रविवार तड़के एक यात्री बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। भोपाल से अलीराजपुर जा रही बस क्रमांक MP 69 P 0982 सुबह करीब 5 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में 11 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के सामने अचानक एक मवेशी आ गया था। चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे बस नियंत्रण खो बैठी और सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही दो एंबुलेंस और अंजड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तलवाड़ा डेब के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अंजड़ और बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल यात्री राम सागर पिता राम बहादुर को सिर में गहरी चोटें आईं, जिन्हें अंजड़ सिविल अस्पताल से जिला अस्पताल बड़वानी भेजा गया।

अंजड़ थाना प्रभारी आर.आर. चौहान और पुलिस बल ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। ग्रामीणों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में विशेष सहयोग दिया।
पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण सड़क पर अचानक मवेशी का आ जाना बताया जा रहा है



