अंजड़ में 53 विद्यार्थियों को मिली निशुल्क साइकिलें, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव ने किया वितरण

अंजड। रमन बोरखड़े। मध्यप्रदेश शासन की महती योजना निशुल्क सायकल वितरण के अंतर्गत शासकीय सांदीपनि विद्यालय (शा. बालक स्कूल) द्वारा कक्षा 9 वी के 53 पात्र छात्रों को निशुल्क सायकलों का वितरण मुख्य अतिथि रहे भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव के करकमलों से ठीकरी रोड स्थित छात्रावास परिसर में किया गया।
प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को निशुल्क सायकल वितरित की गई जो नगर के आस-पास करीब 2 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता है। सायकल पाकर बच्चो के चेहरे खुशी से खिल उठे। सायकल वितरण से पूर्व एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव, विशेष अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष ऋतुराज सिंह तोमर, विट्ठल मामा पाटीदार, शेखरचन्द जैन, आनंदीलाल मोदी, अशोक बंसल, रामेश्वर डाबरिया, सुरेश जैन, जप सदस्य हेमन्त आर्य, पार्षद द्वय मनोज शर्मा, वीरेंद्र डावर व राजू मंडलोई मंचासीन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य अंतिम कुमार जैन ने की।
अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करि।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी पढ़ लिख कर आगे बढ़ो और अपना स्वयं का, परिवार का, नगर व देश का नाम रौशन करो इसी मंशा के अनुरूप आपको प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क सायकल दी जा रही है। हमारे समय मे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी कोई सुविधा नही थी न ही स्कूल भवन थे और नही छात्रावास थे और पढ़ाई करने के लिए किताबे भी हमे खरीदना पड़ती थी लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अनेका अनेक सुविधाए मिल रही है। नए-नए स्कूल व छात्रावास भवन, मैरिट में आने वाले बच्चो को स्कूटी योजना, मेघावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना, मध्यान्ह भोजन, खेलकूद में अनेक योजनाओं के अलावा करोड़ो की लागत से बनने वाले सांदीपनि व पीएम श्री जैसे स्कूल भवनों की सौगात मिल रही है।
आगे उन्होंने कहा कि आप सभी पढ़ाई के अलावा खेल स्पर्धाओं, पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्र में भी भाग लेकर समाज, परिवार व देश का नाम रौशन करे व देश को सशक्त व मजबूत राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे। इस दौरान समाजसेवी विट्ठल मामा पाटीदार ने वर्तमान समय मे मिल रही सुविधाओ का जिक्र कर विद्यार्थियों को देश का अच्छा नागरिक बनने का आवाहन किया।
सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य अंतिम कुमार जैन ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की सम्पूर्ण जानकारी प्रेषित करि व छात्रावास में पानी की किल्लत से अवगत करवाया जिसे भाजपा जिला अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।कार्यकम का संचालन महेंद्र कुमावत व आभार भरत पुरोहित ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक भरत पुरोहित, अजय पाटीदार, अजय पांडे, पीटीआई दामोदर मुकाती, पूजा तिवारी, रेखा डोडवे, रामसिंह भाबर, राजेन्द्र यादव, दीपक वर्मा के अलावा नगर के गणमान्यजन व भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।