अंजड पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किसानों के मोटर पंप से तांबे के तार चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी जानकारी से गिरोह को दबोचा, फरार आरोपी की तलाश जारी

अंजड। सत्याग्रह लाइव। अंजड पुलिस ने नर्मदा किनारे किसानों की मोटरों से तांबे के तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
चोरी की वारदात और मामला दर्ज
थाना अंजड क्षेत्र के ग्राम मोहीपुरा, नर्मदा किनारे किसानों की मोटरों से तांबे के तार चोरी की वारदात ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया था। 26 जून 2025 की रात को हुई चोरी के बाद थाना अंजड में अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी बड़वानी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रेवाराम चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी जानकारी और मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की।
पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना स्वीकार की और बताया कि चोरी का तार अब्दुल रहीम मंसूरी, निवासी धनोरा थाना सेंधवा ग्रामीण को बेचा था। फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी
-
रायमल पिता नैनसिंह पंचोले, जाति भील, उम्र 35 वर्ष, निवासी छितीपुरा थाना नागलवाड़ी।
-
विजय पिता ज्ञानसिंह अजनारे, जाति भील, उम्र 32 वर्ष, निवासी छितीपुरा थाना नागलवाड़ी।
-
आशाराम पिता अनकरिया जाधव, जाति बारेला, उम्र 33 वर्ष, निवासी खापरखेड़ा चौकी चाचरिया थाना सेंधवा ग्रामीण।
जप्त माल और कार्रवाई
आरोपियों से 25 किलो तांबे का तार बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपियों को न्यायालय अंजड में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रेवाराम चौहान, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सोलंकी, प्रआर 72 सुरेश पाटीदार, प्रआर 133 राजेन्द्र डावर, प्रआर 447 गजेन्द्र सिंह चौहान, आर 561 पवन प्रजापत, आर 277 राहुल पाटीदार, आर 95 सुनिल बर्डे तथा प्रआर 180 योगेश पाटील (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।