बड़वानी पुलिस ने बरामद किए 21 लाख के 137 गुम मोबाइल, मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बड़वानी। जिले में गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़वानी पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 21 लाख रुपये मूल्य के 137 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जिससे आवेदकों के चेहरे पर खुशी लौट आई।
सायबर सेल की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर (भापुसे) ने गुम मोबाइल शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला सायबर सेल को खोजबीन के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम ने CEIR पोर्टल के माध्यम से बड़वानी, खरगोन, आलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए।
मालिकों को सुपुर्दगी, टीम होगी पुरस्कृत
बरामद मोबाइल फोन बुधवार को पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सायबर सेल टीम की उपस्थिति में उनके असली मालिकों को सौंपे गए। मोबाइल वापस मिलने पर सभी मालिकों ने पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस अधीक्षक ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सायबर सेल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
टीम की सराहनीय भूमिका
मोबाइल बरामदगी में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रितेश खत्री, प्रधान आरक्षक योगेश पाटिल, आरक्षक मडिया डावर, आरक्षक अर्जुन नरगावे और संबंधित थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।