बड़वानी: पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” संकल्प वाचन
पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में शिक्षक और छात्रों ने सामूहिक रूप से विद्यालय के विकास और गौरवशाली भविष्य के लिए संकल्प लिया।

बड़वानी। पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में 1 सितम्बर 2025 को “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर संकल्प पत्र वाचन कर शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय को गौरवशाली बनाने का प्रण लिया।
पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल बड़वानी में सोमवार को “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प पत्र का वाचन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।
संकल्प की मुख्य बातें
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु निरंतर प्रयास करने, विद्यालय की स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने, तथा प्रेरणास्पद वातावरण तैयार करने का प्रण लिया। साथ ही, विद्यालय की संपत्ति को राष्ट्रधन मानते हुए संरक्षण करने और भेदभाव रहित वातावरण बनाने का वचन भी दिया गया।
संकल्प पत्र में आत्मविकास, चरित्र निर्माण, सेवा, समर्पण और संस्कारों पर ध्यान केंद्रित करने की बात प्रमुखता से कही गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और विद्यालय के प्रति गर्व की भावना को मजबूत करना रहा।
प्रार्थना सभा में वाचन
संकल्प पत्र का वाचन प्रार्थना सभा के दौरान संस्था प्राचार्य संतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ। इस मौके पर समस्त शिक्षकीय स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने एक स्वर में विद्यालय को गौरवशाली बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।