बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; नुक्कड़ नाटक, रैली, रंगोली, चित्रकला व स्लोगन के माध्यम से नशामुक्ति का दिया गया संदेश, अभियान का हुआ भव्य समापन

बड़वानी; पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार नशे से दूरी है ज़रूरी अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक जिला बड़वानी में सतत रूप से चलाया गया। इस दौरान रैली, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन, हस्ताक्षर अभियान, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली व चित्रकला जैसी रचनात्मक गतिविधियों द्वारा जनसामान्य को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक किया गया।

अभियान का समापन समारोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, स्लोगन और अन्य गतिविधियों के ज़रिए छात्र-छात्राओं ने ष्नशा मुक्त समाज की कल्पनाष् को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। इसके पश्चात प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए।

पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ष्नशा न केवल व्यक्ति बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को प्रभावित करता है। यदि हम स्वयं जागरूक होंगे तो दूसरों को भी प्रेरित कर सकेंगे।ष् उन्होंने इस 15 दिवसीय अभियान को सफल बनाने में लगे सभी सहयोगियों की सराहना करते हुए कहा कि जिन्होंने इसे गांव-गांव तक पहुंचाया, वे निश्चित रूप से जिले को नशा मुक्त बनाएंगे।

2 1 4

अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों एवं विद्यालयों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शासकीय-अशासकीय संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओं, पालकों व जनप्रतिनिधियों को भी प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा सभी स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, मीडिया व नागरिकों के समर्पण की प्रशंसा की गई और भविष्य में भी इसी तरह समाज को नशा मुक्त बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री धीरज बब्बर, एसडीओपी श्री दिनेश चौहान, आरआई श्री चेतन बघेल, कोतवाली टीआई श्री दिनेश कुशवाह, साइबर एक्सपर्ट श्री रितेश खत्री, जनसंपर्क अधिकारी श्री असद खान, काउंसलर श्रीमती अनीता चोयल, श्री मुकेश मालवीय, श्री प्रकाश गोयल, एवं सेण्ट मेरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल, मधुबन व सरस्वती नर्सिंग कॉलेज, शा. माध्यमिक विद्यालय भीलखेड़ा आदि संस्थानों के विद्यार्थी, शिक्षक, पालक, युवा व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button