
बड़वानी जिले में एक युवक की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी और छोटे भाई ने मिलकर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव नहर में फेंका गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
नहर में मिला शव, हत्या का शक गहराया
राजपुर थाना क्षेत्र में 20 सितंबर को खड़कल के पास इंदिरा सागर नहर में युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान अजय पंवार के रूप में की। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिसके बाद हत्या की जांच शुरू हुई।
पुलिस जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
पुलिस जांच में मृतक का भाई सुमित पंवार, 18 वर्ष, संदिग्ध पाया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसका भाभी 17 वर्ष, से अवैध संबंध था। परिवार को इस बारे में जानकारी मिलते ही अजय और छाया को खड़कल भेज दिया गया। सुमित को यह अलगाव मंजूर नहीं था और उसने हत्या की योजना बनाई।
शराब पिलाई, गला घोंटा और शव को फेंका
19 सितंबर को सुमित ने किराये की कार (एमपी 09 एएस 3416) लेकर अजय को राऊ से बैठाया। रास्ते में अजय को शराब पिलाई गई। जैसे ही अजय बेहोश हुआ, सुमित रस्सी लाया और भाभी को बुलाया। दोनों ने मिलकर पत्थर से हमला किया, गला घोंटा और शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया की टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।



