बड़वानी: 24 घंटे में रिकॉर्ड 47.4 मिमी बारिश, मौसम हुआ मेहरबान
बारिश के आंकड़े में बढ़ोतरी से किसानों में उत्साह, बड़वानी में अब तक सालाना औसत वर्षा 284.5 मिमी, बीते साल की तुलना में वर्षा में सुधार।

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। बीते 24 घंटों में बड़वानी जिले में झमाझम बारिश हुई। सबसे अधिक 47.4 मिमी वर्षा बड़वानी में दर्ज की गई। जिले के अन्य केंद्रों पर भी मध्यम से भारी वर्षा दर्ज हुई। अब तक की औसत वर्षा 284.5 मिमी तक पहुंच गई है, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली है।
बारिश ने पकड़ी रफ्तार, बड़वानी में सर्वाधिक वर्षा
बड़वानी जिले में आखिरकार मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटों के भीतर जिले के 10 प्रमुख वर्षामापी केंद्रों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा बड़वानी में 47.4 मिमी दर्ज की गई, जबकि अन्य केंद्रों पर भी उत्साहजनक आंकड़े सामने आए।
24 घंटे में कहां कितनी वर्षा हुई
मंगलवार को समाप्त 24 घंटे की अवधि में वर्षा के आंकड़े इस प्रकार रहे:
बड़वानी – 47.4 मिमी,
पाटी – 16.0 मिमी,
वाटर – 13.4 मिमी,
भोड़ी – 21.0 मिमी,
राजपुर – 31.0 मिमी,
सेंधवा – 18.0 मिमी,
पानसेमल – 12.8 मिमी,
पिपलझाना – 16.0 मिमी,
ओझर – 17.1 मिमी,
निवाली – 22.0 मिमी।
अब तक जिले में कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में कुल औसत 284.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। तहसीलवार आंकड़े इस प्रकार हैं:
बड़वानी – 192.6 मिमी,
पाटी – 167.2 मिमी,
वाटर – 196.8 मिमी,
भोड़ी – 372.2 मिमी,
राजपुर – 230.0 मिमी,
सेंधवा – 273.8 मिमी,
पिपलझाना – 381.0 मिमी,
ओझर – 375.6 मिमी,
पानसेमल – 277.4 मिमी,
निवाली – 378.2 मिमी।
पिछले वर्ष की तुलना में आंकड़े बेहतर
पिछले वर्ष 29 जुलाई तक जिले में औसतन 369.0 मिमी वर्षा हुई थी। इस वर्ष अब तक भले ही आंकड़ा उससे थोड़ा कम हो, लेकिन पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार शुरुआत धीमी रही थी और अब मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। वर्ष 2024 में इसी तारीख तक जिले में बड़वानी में 266.6 मिमी, पाटी में 240.8 मिमी, वाटर में 301.3 मिमी, भोड़ी में 263.1 मिमी, राजपुर में 245.0 मिमी, सेंधवा में 464.0 मिमी, पिपलझाना में 559.0 मिमी, ओझर में 401.0 मिमी, पानसेमल में 345.1 मिमी और निवाली में 604.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।