बड़वानी: इंदिरा सागर व ओंकारेश्वर डैम से छोड़ा गया हजारों क्यूमेक्स पानी, प्रशासन अलर्ट पर

बड़वानी । इंदिरा सागर जलाशय के जलस्तर की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत तथा बाँध के अपस्ट्रीम में मानसून संबंधी गतिविधियों को देखते हुए इंदिरा सागर जलाशय के जलस्तर एवं संभावित बाढ़ की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु दिनांक 29.07.2025 समय शाम 6.00 बजे बाँध के 12 मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 1.5 मीटर रखकर स्पिल्वे गेटों द्वारा कुल 4236 क्यूमेक्स तथा विद्युतगृह से 1840 क्यूमेक्स अर्थात कुल 6076 क्यूमेक्स जल का निष्कासन किया गया है। इन्दिरा सागर बाँध की वर्तमान स्थिति दिनांक 29 जुलाई 2025 को शाम 6.00 बजे बजे 259.88m आँकी गई हैं।
ओंकारेश्वर बांध के गेटों द्वारा अतिरिक्त जल निकासी की सूचना के संबंध में
वर्तमान में ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 195.18 मीटर है एवं बाँध के 9 गेट से कुल ओपनींग 7.0 मीटर (औसत ओपनिगं 0.8 मीटर) रखकर 1614 क्यूमेक्स एवं विद्युत गृह से 1890 क्यूमेक्स अर्थात कुल 3510 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। आज दिनांक 29/07/2025 दोपहर 02:00 बजे से अपस्ट्रीम स्थित इंदिरा सागर बाँध के गेटी से लगभग 4236 क्यूमेक्स एवं पावर हाउस से 1840 क्यूमेक्स अर्थात लगभग कुल 6076 क्यूमेक्स पानी छोडा जाना है। उक्त स्थिति को देखते हुए आज दिनांक 29/07/2025 दोपहर 03:30 बजे से ओंकारेश्वर बांध के 14 रेडियल गेटों से भी कुल ओपनिंग 18.0 मीटर (औसत ओपनिगं 1.29मीटर) रखकर लगभग 4172 क्यूमेक्स एवं पावर हाउस से 1896 क्यूमेक्स अर्थात लगभग कुल 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा।
जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर पानी की बढोत्तरी होगी।राजस्व एवं जनपद पंचायतों के अमले द्वारा तटीय क्षेत्रों में मुनादी करवाई जा रही है।जनसामान्य से सुरक्षा की दृष्टि से माँ नर्मदा के घाटों/तटीय क्षेत्रो से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।