बड़वानी: स्वतंत्रता दिवस फाइनल रिहर्सल परेड सम्पन्न, प्रभारी कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण
पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड में आयोजित फाइनल रिहर्सल परेड में पुलिस बल, एनसीसी, एनएसएस और छात्र-छात्राओं ने किया मार्च, प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला व पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने दिया मार्गदर्शन।

बड़वानी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के तहत पीएम श्री कॉलेज ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल परेड आयोजित हुई। प्रभारी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण कर सुरक्षा, यातायात और आयोजन व्यवस्था के निर्देश दिए।
बड़वानी। आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के तहत 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल परेड का आयोजन पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सलामी से किया गया।
निरीक्षण और मार्गदर्शन
राष्ट्रीय सलामी के बाद प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ, सुश्री काजल जावला तथा पुलिस अधीक्षक, श्री जगदीश डावर ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न प्लाटूनों की पंक्तिबद्ध मार्च, गणवेश, कमांड एवं हर्ष फायरिंग की समीक्षा कर परेड कमांडर और बल को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
परेड में शामिल बल और संस्थान
परेड पुलिस बैंड की धुन पर सम्पन्न हुई, जिसमें जिला पुलिस बल बड़वानी, विशेष सशस्त्र बल कंपनी (15वीं बटालियन, इंदौर दृ ब् कंपनी), पुलिस बैंड प्लाटून, नगर सैनिक बल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परेड की कमान रक्षित निरीक्षक, चेतन बघेल ने संभाली, जबकि सेकंड-इन-कमांड के रूप में सूबेदार, उषा सिसोदिया ने नेतृत्व किया।
रिहर्सल के बाद छात्रों ने संगीत और नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें अतिथियों और उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
सुरक्षा और यातायात पर विशेष निर्देश
प्रभारी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राउंड और आसपास की सभी व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान सुचारु संचालन, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री धीरज बब्बर, एडीएम/अपर कलेक्टर, श्री के.के. मालवीय, संयुक्त कलेक्टर, श्री सोहन कनाश, एसडीएम, श्री भूपेन्द्र रावत, सहायक आयुक्त, श्री जे.एस. डामोर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, यातायात प्रभारी, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।