
बड़वानी; आशाग्राम ट्रस्ट में गांधी चौक पर प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। आशाग्राम कुष्ठ अतः वासियों के लिए निर्मित प्रधानमंत्री आवास में व्यवस्थित विद्युत कनेक्शन करने एवं अवकाश के दिनों में भी अतिरिक्त सेवाएं प्रदान कर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने व शत प्रतिशत विद्युत बिल का भुगतान करवा कर हितग्राहियों को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला के द्वारा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन श्री भूपेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान तहसीलदार श्री हितेंद्र भावसार ट्रस्ट के सचिव श्री राजेंद्र सोनी चौकसीवाला, डॉ राजेंद्र मालवीया, डॉ मयंक पाटीदार डॉ रमेश चंद्र चोयल, श्री गोपाल भावसार डॉ मदन सिंह सोलंकी , श्री प्रवीण सोनी सहित आशा ग्राम नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राएं आशा ग्रामवासी शिवकुंज योगा ग्रुप के सदस्य आशा आश्रय गृह के उपचारित सदस्य एवं बड़ी संख्या में स्टाफ उपस्थित था।