
बड़वानी; कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह के निर्देशन में रववार को बड़वानी शहर में खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री भूरमल बामने एवं टीम के द्वारा दशहरा मैदान के पटाखा दुकानों के आसपास वं शहर में संचालित होटल एवं रेस्टोरेंट पर घरेलू गैस का दुरूपयोग रोकने हेतु जांच की गई।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रविवार को बड़वानी के श्री सांई होटल से 03 गैस सिलेण्डर, यादव टी स्टाल, बुरहानपुर मावा जलेबी, हीराभाई होटल, बजरंग होटल से 1-1 गैस सिलेण्डर, मामा भांजा होटल से 02 गैस सिलेण्डर जब्त किये गये। इस प्रकार कुल 21400 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई। कुल 9 सिलेण्डर को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण तैयार किये गये।