
बड़वानी । हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ जिला पंचायत बड़वानी अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान एवं उपाध्यक्ष श्री सुभाष भावसार द्वारा किया गया हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुख्य मार्ग कारंजा चौराहा से नवीन बस स्टेण्ड तक श्रमदान से कर किया गया। इसके पश्चात शहर के मुख्य मार्गाे के डिवाईडरो पर पौधारोपण कर जनप्रतिनिधियों / अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर स्वच्छता की शपथ ग्रहण ली गई । उसके कार्यक्रम का समापन किया गया।