बड़वानी।“हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान में बड़वानी पुलिस की जोशपूर्ण भागीदारी देशभक्ति और स्वच्छता का अद्भुत संगम

बड़वानी। आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिलेभर में “हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता” अभियान बड़े उत्साह और राष्ट्रीय गर्व की भावना के साथ मनाया गया। यह अभियान 11 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी के साथ पूरे जिले में संचालित हो रहा है।
अभियान का उद्देश्य केवल राष्ट्रध्वज तिरंगे की आन-बान-शान को हर घर तक पहुँचाना ही नहीं, बल्कि स्वच्छता को राष्ट्रीय पर्व का अभिन्न हिस्सा बनाना भी है।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्राम/नगर सुरक्षा समिति सदस्य, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण तिरंगा हाथ में लेकर जोशपूर्ण रैलियों में शामिल हुए। उत्साह और देशभक्ति से गूंजती इन रैलियों में नारे गूंजे – “तिरंगा हमारी शान है, स्वच्छता हमारी पहचान है।”
सभी थानों में तिरंगा बाइक रैलियां निकाली गईं, जिनके माध्यम से आमजन को “हर घर तिरंगा दृ हर घर स्वच्छता” का संदेश दिया गया। पूरे जिले में यह अभियान उत्साह और जोश के साथ चल रहा है, जिसमें पुलिस और आमजन की संयुक्त भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे 15 अगस्त को अपने घरों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों पर पूरे सम्मान और गर्व के साथ तिरंगा फहराएं तथा स्वच्छता का संकल्प लेकर इस राष्ट्रीय पर्व को और भी गरिमामय बनाएं।
जिलेभर में निकली यह जागरूकता यात्रा देशभक्ति, एकता और स्वच्छता का प्रतीक बनी, जिसने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को उत्सव का रूप दे दिया।