बड़वानी जिले को 3 रेक से यूरिया 1625 मे टन प्राप्त होगा वर्तमान में जिले में उर्वरक 12520 मेट्रिक टन उपलब्ध

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। जिले का किसानों को उनकी आवश्यकता एवं मांगअनुसार उर्वरक उपलब्धता हेतु वरिष्ठालय को मांग भेजते हुए भेजते हुए उर्वरक उपलब्ध कराने के भरसक प्रयास किया जा रहे हैं । वर्तमान में विपणन संघ के डबल लॉक केंद्रो एवं सहकारी समितियां में यूरिया 22584मे. टन, डीएपी 4671मे. टन, एनपीके 9241 टन, पोटाश 2984 मे. टन सुपर फास्फेट 18008 मे. टन अमोनियम सल्फेट112 मे. टन संस्थागत कुल 57600 मे. टन एवं निजी क्षेत्र में यूरिया 7296 मे. टन, डीएपी 626 मे. टन, एनपीके 3802 टन, पोटाश 742मे. टन सुपर फास्फेट 14964 मे. टन अमोनियम सल्फेट193 मे. टन निजी क्षेत्र कुल 27613मे. टन का भंडारण कराया गया है। इस प्रकार जिले में कुल खरीफ सीजन का लक्ष्य 112700 मे. टन के विरोध 85213 मे. टन का भंडारण कर 75602 मे. टन का वितरण किया गया है।
जिले को रेक पॉइंट खंडवा एवं इंदौर से इफको,कोरोमंडल एवं एचयूआरएल कंपनी का विपणन संघ को यूरिया 800मे. टन एवं एनपीके 100 मे. टन प्राप्त होगा। इसी प्रकार जिले की समितियो सिलावद, अंजड़, मंडवाड़ा, दवाना, ब्राह्मणगांव, ठीकरी, सौंदूल, तलवाड़ा बुजुर्ग, भवति, बोकराटा, राजपुर, सनगांव, दानोद, सेंधवा, जामली, जुलवानिया, मेहतगांव, बाबदड, मालवन, दोंदवाड़ा, मोयदा, राखी खुर्द 750 मे. टन एवं एमपी एग्रो 75 मे. टन प्राप्त होगा इस प्रकार कुल 1625मे टन उपलब्ध होगा ।