
बड़वानी; डॉ सलोनी सिड़ाना मिशन संचालक एनएचएम मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिला बड़वानी के ओआईसी डॉ पंकज कुमार बुधोलिया उप संचालक भोपाल द्वारा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठीकरी का निरीक्षण कर बीएमओ डॉ शरद यादव को साफ सफाई व अनमोल पोर्टल संचालन के निर्देश दिये गये।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओझर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के साफ सफाई से प्रभावित होकर उपस्थित सफाई कर्मचारी को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया उनके द्वारा बताया गया की छोटे से गांव मे ऐसे अस्पताल साफ सुथरे की कल्पना नहीं की जा सकती फिर भी डॉ शुभम कुशवाह चिकित्सा अधिकारी व उनके स्टॉफ का कार्य अत्यंत सराहनीय है! प्रसव कक्ष, हर्बल गार्डन, वेक्सीन वितरण कक्ष का निरीक्षण भी किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नांगलवाड़ी के चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकृष्ण डावर द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करवाया गया! प्रसव कक्ष, हर्बल गार्डन, वेक्सीन वितरण कक्ष का निरीक्षण भी किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दवाना के डॉ अतुल राठौड़ व डॉ चंद्रशेखर द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करवाया गया। अस्पताल परिसर मे पौधरोपण भी करवाया जाकर प्रसव कक्ष, हर्बल गार्डन, वेक्सीन वितरण कक्ष का निरीक्षण भी करवाया गया! संस्था को एनक्यूए मानक अनुसार तैयार करने के निर्देश दिये गये।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवाड़ा डेब मे उपस्थित डॉ अमन मोदी द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करवाया गया! उपस्थित स्टॉफ को आवश्यक निर्देश दिये जाकर संस्था को एनक्यूए मानक अनुसार तैयार करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ सुरेखा जमरे, सीपीएचसी सलाहकार सुश्री माधुरी चौहान, जिला क्वालिटी सलाहकार सुश्री शिखा बांगरे, जिला डाटा मैनेजर टीकाकरण देवेंद्र चौहान उपस्थित थे



