बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी: दंपती ने दो महीने के शिशु को पुल पर छोड़ नर्मदा में लगाई छलांग, पुलिस जांच में जुटी

कसरावद पुल पर दो महीने के मासूम को छोड़ नर्मदा नदी में कूदे अज्ञात दंपती, बच्चे को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया, पुलिस कर रही है परिजनों की तलाश।

बड़वानी में सोमवार रात एक दंपती अपने दो महीने के बच्चे को पुल पर छोड़ नर्मदा नदी में कूद गया। लोगों ने रोते मासूम को बचाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस दंपती और उनके परिजनों की पहचान में जुटी है।

             बड़वानी में सोमवार रात लगभग 8 बजे एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। धार-बड़वानी मार्ग पर स्थित कसरावद पुल पर एक दंपती अपने दो महीने के शिशु को छोड़कर नर्मदा नदी में कूद गया। पुल से गुजर रहे लोगों ने जब बच्चे को अकेला रोते देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मासूम को समय पर पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान समाजसेवी अजित जैन मौके पर पहुंचे और मासूम को बाइक से जिला अस्पताल ले गए। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. उमेश ने बताया कि बच्चे का वजन करीब तीन किलो है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। वर्तमान में उसे जिला अस्पताल के पीआईसीयू में सुरक्षित रखा गया है।

9d1ee713 a77f 4ce0 87d8 1dc86cbaa104 e1754933235428

दंपती की पहचान में जुटी पुलिस

कसरावद के पूर्व सरपंच, लक्ष्मण बघेल ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपती बच्चे को लेकर पुल पर आया था और कुछ देर बाद उसे वहीं छोड़कर नर्मदा में कूद गया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक महिला-पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम उनके परिजनों का पता लगाने में जुटी है।

रात में सर्चिंग संभव नहीं

पुलिस ने बताया कि घटना के समय रात होने के कारण नदी में सर्च ऑपरेशन तुरंत शुरू नहीं किया जा सका। मंगलवार सुबह से गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button