बड़वानी; कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर बड़वानी बेस्ट कृषि विज्ञान केन्द्र अवार्ड से सम्मानित

बड़वानी ; कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.के. बड़ोदिया एवं टीम को राजमाताविजयाराजे सिंधियॉं कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के 18 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बेस्ट कृषि विज्ञान केन्द्र अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इस स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस. के. जैन, कुलगुरू, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल व अध्यक्षता प्रों. अंरविद शुक्ला, कुलगुरू राजमातविजयाराजे सिंधियॉं कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं विशेष अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रमण्डल सदस्य सहित विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान सेवायें डॉ. संजय शर्मा एवं निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. व्हाय.पी. सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम निदेशक अनुसंधान सेवायें,रा वि.सि.कृ.वि.वि. ग्वालियर डॉ संजय शर्मा द्वारा विगत वर्ष की प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया गया ।
इस स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी को जिले में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कृषि तकनीकी के हस्तांतरण, सिकल सेल उन्मुलन कार्यक्रम के प्रभावी संचालन एवं प्रजनक बीजोत्पादन के द्वारा विश्वविद्यालय के समस्त कृषि प्रक्षेत्रों में अत्यधिक उत्पादकता प्राप्त करने सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यो का प्रभावी क्रियान्वयन करने पर सम्मानित किया गया । डॉ. एस. के. बड़ोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजमाता विजयराजे सिंधियॉं कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कार्यक्षेत्र में आने वाले 24 जिलों के कृषि विज्ञान केन्द्रों में बड़वानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डॉ. बड़ोदिया ने कहा कि केन्द्र द्वारा विगत कई वर्षो से लगातर आदिवासीयों के उत्थान हेतु आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अधिक से अधिक विस्तार के कार्यो व फसल विवीधकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान व किसान समुदाय के विकास के लिए किए गए कृषि हस्तांतरण जैसे जल प्रबंधन तकनीक में सुक्ष्म सिचांई के क्षेत्र को बढ़ाने हेतु (वन ड्रॉप मोर का्रॅप) किये गये विशेष प्रयासों, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, फसल विविधता, एकीकृत कृषि प्रणाली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में परपरांगत फसलों की देशी किस्मों के संरक्षण के साथ जिले के कृषकों के मध्य उन्नत कृषि तकनीकी के हस्तांतरण करने व क्लस्टर तैयार कर चना के प्रजनक बीज उत्पादन में मध्यप्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्र में अग्रणी होना व चना फसल में उन्नत तकनीकी व किस्मों का प्रचार-प्रसार करने के लिये सम्मानित किया गया है ।
इस अवसर पर केन्द्र से डॉ. एस के. बड़ोदिया, प्रधान वैज्ञानिक को जिले में उत्कृष्ठ विस्तार कार्य हेतु बेस्ट एक्टेन्सन वैज्ञानिक एवं श्री यू.एस. अवास्या को बेस्ट तकनीकी अधिकारी के अवार्ड से सम्मानित किया गया । बेस्ट कृषि विज्ञान केन्द्र अवार्ड को प्राप्त करने में केन्द्र की पुरी टीम डॉ. डी. के.जैन वैज्ञानिक (उद्यानिकी), श्री रविन्द्र सिकरवार, रंजीत बारा, श्री अरंविद अवास्या, श्री एन. के. पर्ते जी का योगदान रहा ।



