बड़वानी: अंजड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुए के अड्डे से चार गिरफ्तार
बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर चार जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा, नगद, ताश पत्ते और मोबाइल फोन जब्त।

बड़वानी जिले की अंजड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोरलाय में छापा मारकर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹14,800 नगद, 52 ताश पत्ते और चार मोबाइल फोन जब्त किए।
बड़वानी। पुलिस अधीक्षक, श्री जगदीश डावर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी बड़वानी, श्री दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में अंजड़ थाना पुलिस ने 13 अगस्त 2025 को अवैध जुए के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की।
ग्राम बोरलाय में छापा
थाना प्रभारी निरीक्षक, रेवाराम चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोरलाय में दबिश देकर चार आरोपियों को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा। पुलिस ने मौके से ₹14,800 नगद, 52 ताश पत्ते और चार मोबाइल फोन, जिसकी कीमत ₹20,000 बताई गई, बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी
जगदीश पिता दीपाजी सिर्वी, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम हरिबड़।
रवि पिता जगदीश परमार, उम्र 28 वर्ष, निवासी आंवली बसाहट।
अशोक पिता नानुराम यादव, उम्र 37 वर्ष, निवासी अंजड़।
राहुल पिता सुनील पाटीदार, उम्र 28 वर्ष, निवासी बोरलाय।
कानूनी कार्रवाई और जांच
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 369/2025, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जप्त सामग्री को थाने लाया गया है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में शामिल टीम
थाना अंजड़ पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध जुए और इसी प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जाएगा
इस कार्रवाई में निरीक्षक, रेवाराम चौहान, उप निरीक्षक, राजेंद्र सोलंकी, प्रधान आरक्षक 223, भीमसिंह राव, आरक्षक 277, राहुल पाटीदार और आरक्षक 95, सुनील बर्डे की विशेष भूमिका रही