बड़वानी । युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ नर्मदा तट की माटी से सिद्ध गणेश बनाकर कुष्ठ बस्ती में किये भेंट

बड़वानी । गणपति बप्पा की आगमन बेला पर आशा ग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित आशा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ गणेश जी का अभिनंदन किया। इस तैयारी के तहत विद्यार्थियों ने मां नर्मदा तट से माटी लाकर विभिन्न आकृतियों में गणेश जी की प्रतिमा बनाकर उन्हें सुंदर प्राकृतिक कलर से रंग रोगन किया गया। विद्यार्थियों ने एक और जहां अपने संस्थान में ही माटी के गणेश जी स्थापित किए।
वही आशाग्राम कुष्ठ बस्ती में भी अपने द्वारा तैयार किए गए माटी के गणेश इच्छुक व्यक्तियों को निशुल्क भेंट करने के साथ-साथ उन्हें स्थापित कर पूजन भी किया। यह सर्वस्पर्शी समावेशी पहल विद्यार्थियों में एक और जहां धार्मिक भक्ति भाव को जगा रही है वही मानवीय संवेदनशीलता भी बढ़ा रही है। बप्पा के आगमन बेला के उत्सव की खुशियां घर-घर तक पहुंचाने के लिए छात्र-छात्राओं के द्वारा कुष्ठ अंतःवासियों को भी अपनी खुशियों में सम्मिलित कर गणेश उत्सव के उद्देश्य को साकार किया। बस्ती के श्री मन्ना महाराज एवं जाम सिंह ने बताया बस्ती के मुख्य चौक पर वर्षों से गणेश जी की स्थापना हो रही है घर-पर स्थापना के लिए माटी के गणेश जी विद्यार्थियों ने दिए हैं यह एक अच्छी पहल है।छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिवर्ष गणेश जी के पूजन अर्चन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी जाती है। विद्यार्थियों को माटी के गणेश सिद्ध गणेश बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन स्टाफ के द्वारा दिया गया।