
बड़वानी। जिले में शासकीय आईटीआई को परम फाउण्डेशन के द्वारा उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में उन्नत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत जिले के ठीकरी एवं सेंधवा आईटीआई कालेज को नर्सिंग कौशल कालेज के रूप में स्थापित किया गया है। इन दोनों कालेजों में एएनएम नर्सिंग के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। 120-120 सीटो पर जीवन विज्ञान मंे उत्तीर्ण बालिकाओं को प्रवेश दिया जायेगा।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों कालेज में नर्सिंग की प्रथम बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 17 से 27 वर्ष तक की युवतियां पंजीकरण लिंक http://panitalumnifoundation.org/param के माध्यम से आनलाईन पंजीकरण के उपरांत लिखित परीक्षा व काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9424084315 या 9201460266 पर संपर्क कर सकते है।