
बड़वानी। रमन बोरखड़े। शासकीय माध्यमिक विद्यालय भीलखेड़ा की स्कूल परिसर में थाना प्रभारी श्री दिनेश कुशवाह द्वारा पौधारोपण किया गया। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियो को बताया कि पेड-पौधे हमे आक्सीजन देते है, जो हमारे लिए जीवनदायिनी है। आप सभी बच्चे एक-एक पौधे को अपना साथी बनाकर प्रतिदिन पानी देकर उसे बडा करने की जिम्मेदारी ले। थाना प्रभारी श्री कुशवाह ने अधिक से अधिक पौधारोपण कर इन्हें नियमित रूप से पानी देने की बात विद्यालय के बच्चों से कही गई।
इस दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय भीलखेड़ा के प्रधान पाठक श्री नंदेश सोलंकी, श्री अनारसिंह अवास्या, मनीष जोशी, श्रीमती अनीता चोयल, बंसीलाल कनोजे, मेलसिंह नरगावे एवं श्रीमती प्रियंका भदोरिया सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।