
बड़वानी। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने आगामी समय में रबी सीजन की फसल में उर्वरक की आवश्यकता को देखते हुए जिले के किसान भाईयो से यह अपील की है कि वर्तमान में जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान भाई सहकारी समितियों एवं विपणन संघ के गोदामों से उर्वरक का अग्रिम उठाव कर होने वाली असुविधा से बचे। उन्होने बताया कि जिले के विपणन संघ के चार गोदाम अंजड़, बड़वानी, सेंधवा एवं पानसेमल में कुल 2988 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। जिसमें यूरिया की मात्रा 974 मेट्रिक टन तथा फास्फेटिक उर्वरक की मात्रा 2014 मेट्रिक टन है।



