बड़वानी। साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी संपन्न; “बिछते हरसिंगार हैं, सुरभित शरद प्रवीण ।शीत किवरिया खुल रही, पावस होती क्षीण

बड़वानी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं अनिलोप बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में बड़वानी, राजपुर एवं ठीकरी क्षेत्र के कवियों का भव्य काव्य समागम हरसुख दिगंबर हायर सेकेंडरी स्कूल, बड़वानी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध ग़ज़लकार डॉ. सतानंद दुबे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रबोध मिश्र ‘हितैषी’ उपस्थित रहे। आयोजन का कुशल संचालन मदरान्या से पधारे ओजस्वी कवि राकेश यादव ने अपने प्रभावशाली अंदाज़ में किया।
कार्यक्रम का आकर्षण रहे राजपुर से पधारे कवि — अपूर्व शुक्ला, निशिकांत गुप्ता, दिलीप कुशवाह एवं अभिषेक कुशवाह, जिन्होंने अपनी सुमधुर रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बड़वानी के वरिष्ठ कवियों डॉ. सतानंद दुबे, प्रबोध मिश्र ‘हितैषी’, राजीव वर्मा, आरिफ अहमद ‘आरिफ’, शोभा सोनी, निशा उपाध्याय एवं जीवनलता शर्मा ने अपनी रचनाओं से गोष्ठी को समृद्ध किया।
परिषद के सचिव प्रवीण पुरोहित ने बताया कि आगामी आयोजन में बड़वानी, खरगोन, धार एवं खंडवा जिले के रचनाकारों को एक मंच पर आमंत्रित कर एक भव्य साहित्यिक महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही और पूरी गोष्ठी तालियों की गड़गड़ाहट तथा काव्य रस में सराबोर वातावरण में संपन्न हुई।