
सत्याग्रह लाइव। बड़वानी। जनजाति कार्य विभाग जिला बड़वानी द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय हॉकी अंडर 14 एवं अंडर 17 बालक, बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर को शहर के पीजी कॉलेज हॉकी ग्राउंड पर हुआ । जिसमें बड़वानी की चारों टीमों ने जीत का परचम लहराया 14वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में बड़वानी नें धार की टीम को 5-0 से हराया वहीं बालिका 14 वर्ष वर्ग में बड़वानी नें खरगोन की टीम को को 3-0 से हराया वहीं जूनियर वर्ग में बालको की टीम नें धार की टीम को 7-0 से हराया एवं बालिकाओं की टीम नें खरगोन की टीम को 4-1 से हराया ।
प्रतियोगिताओं में बड़वानी दल अपने खेल कौशल के आधार पर पूरी प्रतियोगिता में छाए रहा आगामी विभागीय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता क्रमशः बड़वानी एवं शिवनी में प्रस्तावित है। खिलाड़ियों के चयन पर जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे ऐस डामोर खेल परिषद प्राचार्य करुणा बेस जिला क्रीडा प्रभारी मुकेश मालवीय,सरोज भदोरिया, एस्टर सेंगर राकेश पाटीदार भगवान चौहान,राजीव निगम, कृष्णकांत शर्मा राम जय चौहान मोनिका राठौड़ शुभम दुबे एवं समस्त खेल परिसर स्टाफ ने हर्ष व्यक्ति किया।